संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अंचल कार्यालय में अनुग्रह अनुदान के तहत अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने पीड़िता ललिता देवी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष अगस्त महीने में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सिसई निवासी ललितादेवी के पति राजकिशोर राय की डूबने से मौत हुई थी।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक पेशे से बैद्य थे।जो जनता बाजार थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में अपना निजी क्लिनिक चलाते थे।साथ ही आयुर्वेद की दवा भी बेचता था।जहाँ से घर लौटने केे क्रम में बाढ़ की वजह से सड़क पर फैले नदी के पानी मे डूबने से मौत हो गई थी।जिसके बाद स्थानीय मुखिया नन्दलाल महतो,पूर्व मुखिया मोहन राय आधी ने प्रावधान के मुताबिक मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की थी।इधर अनुग्रह अनुदान मिलने के बाद पीड़ित महिला ने स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।मौके पर अंचल नाजिर इजहार आलम,राजीव कुमार सहित संबंधित अंचलकर्मी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी