आंधी तूफान और ओलावृष्टी से गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान
धर्मेन्द्र कुमार। तरैया
तरैया(सारण)। प्रखंड के विभिन्न गांव समेत कई इलाकों रविवार की देर रात तेज हवा के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि हुई। तेज आंधी पानी की वजह से गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम के लगातार बदलते तेवर से किसानों में निराशा देखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के नेवारी व चंचलिया गांव में बिजली का पोल टूट गया है, जिससे विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है।प्रखंड कार्यालय स्थित पशु चिकित्सालय का एस्बेस्टस का छत टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। वही हरखपुरा गांव निवासी किसान शैलेन्द्र सिंह का बगही हरखपुर गांव स्थित बागवानी से तीन आम का बड़े पेड़ गिर गया है। जिससे किसान को लगभग 50 हजार रुपये की क्षति हुई है। तरैया, हरखपुरा, माधोपुर, डुमरी, शीतलपट्टी, भटौरा, पोखरेड़ा चंचलिया सहित अन्य गांवों के खलिहानों में दौनी के लिए रखे गेहुं फसल के भिंगने से काफी क्षति हुआ है। जिससे किसानों में मायूसी छाई है। सबसे अधिक नुकसान खेतिहर मजदूरों को हुआ है, ये मजदूर गेहूं की कटनी के दौरान दैनिक मजदूरी में मिले गेहूं बोझा बारिश में भिंग जाने से काफी निराश है। उन्हें भय सता रहा है कि फसल के नस्ट होने से मजदूरी का भी भारी नुकसान हो जाएगा। पीड़ित किसान एवं दैनिक खेतिहर मजदूरों ने मुआवजे की मांग की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा