कोरोना संकट: मशरक में स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर 14 हजार घरों में 82 हजार लोगों की स्क्रीनिंग
पंकज कुमार सिंह।मशरक
मशरक(सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संदिग्ध के स्वास्थ्य जांच के लिए घर-घर पहुंच स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने अभी तक करीब 82 हजार लोगों का स्क्रीनिंग किया है। इसकी जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप व प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियांशु प्रकाश ने बताया कि पीएचसी के पोषक इलाके में आशा व आंगनबाड़ी सेविका द्वारा डोर-टू-डोर पहुंच कर कोरोना महामारी को लेकर महिला, पुरुषों व बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसकेे लिए पूरे प्रखंड में 19 हजार घरों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक 14 हजार घरों में 82 हजार लोगों की स्वास्थय जांच किया गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित जागरूकता भी फैलाइ जा रहीं हैं। स्क्रीनिंग टीम में द्वारा लोगों से मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करने की बात कही गयी। खाना बनाने और खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने सहित घरों व आसपास में लोगों से साफ-सफाई पर और सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान देने की बात कही जा रही है। इस दौरान पीएचसी से गठित मेडिकल जांच टीम के डाॅ मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों के सदस्यों की आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के सहयोग से स्वास्थ्य की पूछताछ की जा रही है। जिनके भी घर यदि सर्दी,खासी और जुकाम या घर का कोई सदस्य दूसरे राज्य या विदेश से आया है उसकी थर्मल जांच मशीन से स्क्रीनिंग की जा रही है। अभी तक पूरे प्रखंड में सैकड़ों लोगों की थर्मल स्क्रीनिग मशीन से जांच की गई है। जिसमें सभी स्वस्थ और तंदुरुस्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा