राष्ट्रनायक।
ट्यूनिश, (एजेंसी)। ट्यूनीशियाई तटीय क्षेत्र के पास मंगलवार को एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार 93 लोगों में से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गयी। ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण ट्यूनिशिया में सफाक्स शहर के पास जलक्षेत्र में राहत दलों ने शवों को पानी से निकाला।ट्यूनीशिया के रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार पास में एक दूसरी नौका भी थी और बचाव दलों ने दोनों नौकाओं से कुल 165 प्रवासियों को बचाया।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व