न्यूयॉर्क, (एजेंसी)। ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में योगदान के लिए सात भारतीय महिलाओं को सम्मानित किया गया। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि महिला सशक्तिकरण दुनिया में सामाजिक-आर्थिक विकास का एक प्रमुख घटक है। एफआईए ने एक बयान में बताया कि न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट (एफआईए) के ‘फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने ‘ब्रुकलिन बरोप्रेसिडेंट’ के कार्यालय और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ब्रुकलिन बरो हॉल में एक समारोह का आयोजन किया था।
बयान के अनुसार, वड़ोदरा की ‘नवरचना एजुकेशन सोसायटी’ की अध्यक्ष तेजल अमीन, हार्टफोर्ड हेल्थकेयर में चिकित्सक डॉ. उमा रानी मधुसूदन, दंत चिकित्सक डॉ. आभा जायसवाल, नर्स रश्मी अग्रवाल, नि:शुल्क सेवाएं देने वाल सामुदायिक वकील सबीना ढिल्लों और निमार्ता, अभिनेत्री राशना शाह को सम्मानित किया गया। इनके अलावा ‘मास्क स्क्वाड’ को भी सम्मानित किया गया, यह समान विचारधारा वाली महिलाओं का एक समूह है, जिसने वैश्विक महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों को मास्क सिलकर पहुंचाए।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व