राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग पर इस्माइलपुर गढ़वाल टोला के समीप बाइक की ठोकर से दो व्यक्ति घायल हो गए।जिसमें इस्माइलपुर निवासी लालबाबू सिंह की मौत हो गई,जबकि भतीजा का इलाज चल रहा है। इस संबंध में मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।जिसमें कहा कि अपने पति लालबाबू सिंह और भतीजा सनी कुमार के साथ सुबह में टहल रहे थी। तभी चिंतामनगंज बाजार की तरफ काफी तेजी व लापरवाही से परसा गांव निवासी नवीन कुमार सिंह उर्फ छोटू लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया। हम लोग उसे देखकर कच्ची सड़क पर चले गए। फिर भी वह कच्ची सड़क पर आकर ठोकर मार दिया। जिसमें लालबाबू सिंह और सनी कुमार जख्मी हो गए तथा ग्रामीणों की मदद से लालबाबू सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया एवं सनी कुमार का इलाज गड़खा सीएचसी में चल रही है। इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही लालबाबू सिंह की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। लाल बाबू सिंह के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी