स्वामी जी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। रायपुरा प्रजापति चौक पर संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुई। सन्त श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई।हाथी घोड़ा डीजे बैंड बाजा रथ के साथ सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने लाल पीले वस्त्रों में सुशोभित होकर मन्दिर परिसर से रायपुरा बाजार होते हुए गड़खा शिव मंदिर पहुँचे।जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्य अजय त्रिपाठी ने कलश में जल भरवाया।अष्टयाम शुरू होने के साथ हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र से माहौल भक्तिमय बन गई। आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजन करने लिए पहुंच रहे हैं।मौके पर कन्हैया पंडित,छठ्ठू लाल पंडित, भगवान पंडित,भरत पंडित, अनिल सिंह, सुदामा पंडित, निरंजन सिंह ,मुखिया मदन सिंह, पूर्व मुखिया राकेश सिंह मुखिया प्रत्याशी प्रेमचंद पासवान मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र सिंह छेदी पंडित,छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।वही कटसा में 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम शुरू हुई जिसमें कम्युनिस्ट नेता अवधेश राय मुखिया राकेश गुप्ता रामप्रवेश ठाकुर रविंद्र राय राम सिंहासन राय अशोक सिंह समेत अन्य लोग सक्रिय थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी