संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड के तरैया बाजार में स्थित मंडल भाजपा कार्यालय पर भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई जिसमें पार्टी के तीनों प्रखंडों के पदाधिकारियों समेत सभी शक्ति केंद्रों के प्रमुख सह-प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। तरैया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह की उपस्थिति में हुए इस बैठक में समसामयिक विषयों के साथ साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की गई एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई। आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी द्वारा जिला परिषद उम्मीदवार उतारे जाने के फैसले के बाद हुई इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्रों से उम्मीदवारों के चयन के विषय में भी चर्चा हुई एवं इस विषय पर विस्तृत चर्चा करने के लिए पुनः शनिवार एवं रविवार को जिला परिषद क्षेत्रवार बैठक का आह्वान किया गया जिसमें संबंधित क्षेत्र के प्रभारी एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे।
इस विषय में विधायक श्री सिंह ने बताया कि पार्टी ने इस त्रिस्तरीय चुनाव में जिला परिषद का उम्मीदवार उतारने का निर्णय किया है एवं निर्वाचन आयोग द्वारा यह चुनाव पार्टी के सिंबल पर नहीं कराए जाने के बावजूद भी पार्टी अपने समर्थित उम्मीदवार को समर्थन देगी एवं उनके पक्ष में पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि विकास को सही रफ्तार देने के लिए सांसद और विधायक के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी योग्य प्रतिनिधियों का होना जरूरी है और इसी वजह से पार्टी ने इन चुनावों में भी अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है और क्षेत्र के लोगों से आह्वान करेंगे की हर तरह के भेदभाव को बुलाकर विकास के लिए योग्य उम्मीदवारों का चुनाव करें। मौके पर तरैया मंडल भाजपा अध्यक्ष रामाधार सिंह इसुआपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनी पानापुर मंडल भाजपा अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार पंडित, इसुआपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह, मंडल उपाध्यक्ष जनक साहनी महामंत्री जोगेंद्र सिंह कुशवाहा कुमार संजीव रंजन उर्फ राजा सिंह बीरबलि सिंह पटेल अशोक राम शत्रुघन सिंह अरविंद सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण