संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। पानापुर प्रखंड में विभिन्न जगहों पर सारण तटबंध पर हो रहे सुरक्षात्मक कार्यों एवं सारंगपुर गांव के निकट जमींदारी बांध पर हो रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थानीय विधायक एवं बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने निरीक्षण किया युद्ध स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए समय सीमा के भीतर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो किस सारण तटबंध के मुद्दे को विधायक श्री सिंह ने हमेशा ही पहली प्राथमिकता में रखा है एवं चुनाव से पूर्व भी चुनाव के प्रचार चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि सारण तटबंध का मजबूतीकरण कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ताकि बार बार आने वाली विनाशकारी बाढ़ से निजात मिल सके और चुनाव जीतते ही उन्होंने बिहार विधानसभा में मुद्दे को बड़े जोर शोर से उठाया। सारण प्रमंडल के तीनों जिलों गोपालगंज सिवान एवं सारण को प्रभावित करने वाले सारण तटबंध के कमजोर होने के कारण बार-बार आने वाली विनाशकारी बाढ़ से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाने के लिए विधायक श्री सिंह ने सदन में ध्यानाकर्षण सूचना देकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था।
17 वीं बिहार विधानसभा के द्वितीय सत्र में 5 मार्च को “ध्यानाकर्षण सूचना तथा उस पर सरकारी वक्तव्य” के लिए निर्धारित समय के दौरान दिए गए ध्यानाकर्षण सूचना में श्री सिंह ने कहा कि सारण और गोपालगंज जिले के अंतर्गत पड़ने वाले 152 किलोमीटर लंबे सारण तटबंध गोपालगंज सीवान एवं सारण को प्रभावित करने वाला तटबंध है एवं इसके पर्याप्त मजबूत नहीं रहने और क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वर्ष 2017 एवं 2020 में गोपालगंज एवं सारण जिले में भीषण बाढ़ आई जिससे सैकड़ों घर एवं दर्जनों सड़कें तहस-नहस हो गई तथा लाखों लोग प्रभावित हुए एवं भविष्य में इस विनाशकारी समस्या से निजात पाने के लिए इस तटबंध के मजबूती करण एवं बोल्डर पीचिंग के साथ ब्लैक टॉपिंग कराने के लिए मैं सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करता हूं। श्री सिंह के ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सदन में कहा था कि विगत वर्षों में गोपालगंज के पतहरा छड़की, सलेमपुर छड़की, सुल्लेपुर-टंडसपुर छड़की समेत अन्य जगहों पर बोल्डर करके कटाव निरोधक कार्य कराया गया है और कई जगहों पर मजबूतीकरण का कार्य चल भी रहा है ।
आगे उन्होंने कहा था कि सारण तटबंध को मजबूत करने के लिए दो योजनाओं के तहत कुल 78 किलोमीटर की लंबाई में सुदृढ़ीकरण बोल्डर पीचिंग और पक्की करण के लिए 179 करोड़ और 124 करोड़ यानी कुल 303 करोड़ रुपए का प्राक्कलन प्रस्ताव केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पास तकनीकी अप्रूवल के लिए भेजा गया है एवं अनुमति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मंत्री श्री झा का जवाब सुनने के बाद श्री सिंह ने सदन में कहा था कि बार-बार आने वाली विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित होने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के माननीय विधायक एवं जल संसाधन विभाग के माननीय मंत्री जी से मैं आग्रह करूंगा कि हम सभी लोग एक साथ समय निकालकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और वहां की भौगोलिक स्थिति देखकर इस समस्या का स्थाई निदान निकालें। श्री सिंह के इस आग्रह पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि माननीय मंत्री जी इसके लिए समय निकालें एवं बाढ़ प्रभावित सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने भी इस पर अपनी सहमति जताई थी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण