राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण) । महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिव भक्तों ने मौज बाबा के मठिया, मोहब्बत नाथ के मठिया, कर्णपुरा, विशुनपुरा कला, परसागढ़, नवादा, नचाप, खानपुर, गंजपर, भरहोपुर, माने, रसूलपुर, एकसार, पचुआ आदि गांवों में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। वहीं नचाप गांव स्थित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा शिव बारात की झांंकी निकाली गई। यह झांसी शिव रामजानकी मंदिर से शुरु होकर काली माता मंदिर तक पहुंची। इसके बाद कूल के वार्षिकोत्सव में शिव विवाह के कार्यक्रम की लोगों ने काफी सराहा, मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बाल व युवा कलाकारों सहित स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया।
इस दौरान वातावरण हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय के जयकारे गुंजायमान होते रहे। दर्शन पूजन करने वालों में पुरुषों की अपेक्षा महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। इसी क्रम में अन्य गांवों के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने पहुंच कर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना किया। श्रद्धालुओं की ओर से गंगा जल, दूध, अक्षत, रोली, चंदन, विल्वपत्र, भांग, धतूरा व नैवैद्य अर्पित कर दर्शन-पूजन हेतु शिवालयों में भीड़ उमड़ी। वहीं महिलाओं व कन्याओं ने महाशिवरात्रि व्रत का उपवास रख कर शिव-पार्वती की विशेष विधि विधानपूर्वक उपासना किया। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड परिसर स्थित शिवालय के अलावा हुस्सेपुर पंचायत के रीठ गांव स्थित भंडारी बाबा शिवालय मंदिर सहित नचाप, खानपुर, भलुआ, कटोखर, सरयूपार, विशुनपुरा, मोहब्बत नाथ के मठिया, मौज बाबा के मठिया, बरवां, रामपुर विंदालाल, तिलकार, नवादा, एकसार, भरहोपुर, आमडाढ़ी, माने, परसागढ़, हुस्सेपुर, सेंदुआर, पंचुआ, केशरी, फुचटी, माधोपुर, चनचौरा, रसूलपुर, असहनी, गोबरही, ताजपुर, मटियार आदि गांवों में स्थित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला जैसा दृश्य नजर आया।
शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठान जारी:
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के भंडारी बाबा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। इस मंदिर परिसर में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ के अलावा महामृत्युंजय पाठ जारी है। एकमा प्रखंड परिसर, बरवां, नचाप, मौज बाबा व मोहब्बत नाथ के मठिया व भंडारी बाबा मंदिर रीठ मंदिर परिसरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला आयोजित हुआ। मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण