राष्ट्रनायक न्यूज।
दाउदपुर/मांझी/सारण (संजय पांंडेय/अमित सिंह)। महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान प्रखंड के सभी शिवालयों पर शिवभक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।जहा कई स्थानों मेला का आयोजन किया गया। श्रद्धालु सुबह से शिव मन्दिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेख करने के लिए उमड़े थे। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के बरवा गांव स्थित सुप्रसिद्ध प्राचीन सुखारी नाथ शिव मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के साथ युवा व युवतियों के जलाभिषेक करने पहुंचे।
वहीं उक्त मंदिर परिसर में प्रति साल की भांति इस साल भी भव्य मेला का आयोजन किया गया। जहां आसपास के दर्जनों गांव के लोग जाते है। वहीं मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से भगवान भोले शंकर के गर्भगृह में अखण्ड दीप प्रज्वलित कर उनकी आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। जिसको लेकर लोगों में गहरी आस्था है। सुबह से ही दाउदपुर चट्टी स्थित बटकेश्वर नाथ मंदिर, दाउदपुर बाजार के शिव शक्ति मिलेश्वर नाथ, लेजुआर के मतिकेश्वर नाथ, जैतपुर, लक्ष्मीपुर, शितलपुर, बरेजा, मदनसाठ, बंगरा, कोहडा, नसीरा, इनायतपुर, बंगरा, मांझी, ताजपुर आदि गांवों के शिव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओ ने शिवलिंग पर पवित्र जल व दूध से जलाभिषेख कर बेलपत्र,भांग,धतूर फूल फल आदि सामग्री से अपने आराध्य देव शिव की पूजा अर्चना की। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हिन्दू धर्म मे बहुत महत्व है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखकर शिव व माता पार्वती की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण