राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गरीबों व वंचितों को मुफ्त में मिलने वाला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस के लिए आवेदन लिया जा रहा है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पूर्व में भी सैकड़ों गरीबों के बीच एजेंसी के द्वारा गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। एजेंसी के संचालक अनिल कुमार मांझी ने बताया कि एजेंसी के द्वारा प्रचार-प्रसार कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए लाभार्थियों से कनेक्शन हेतु आवेदन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह योजना केवल महिला लाभुकों को दिया जा रहा है। जिनके राशन कार्ड क छाया प्रति, राशन कार्ड में शामिल सभी व्यस्कों का आधार कार्ड सहित मुख्य आवेदक की दो फोटो के साथ ममता इंडेन गैस एजेंसी बनियापुर कार्यालय में आवेदन जमा करना है। जिसके बाद उन्हें कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि