- जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, चर्चित युवा नेता जिग्नेश मेवानी, आईएएस कन्नन गोपीनाथन, मेधा पाटेकर, स्वरा भास्कर सहित कई बड़ी चर्चित हस्तियां होंगे शामिल
- 19 मार्च को सीवान में कन्हैया कुमार की सभा में सारण जिले के छात्रों की होगी बड़ी भागीदारी, हजारों छात्र-छात्राएं होंगे शामिल: राहुल कुमार यादव
प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। आज दिनांक 12 मार्च 2021 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद की बैठक संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने किया। बैठक में मौजूद संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर बढ़ते हमलों के बीच छात्रों की एकजुटता बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि एआईएसएफ बिहार का 32वां राज्य सम्मेलन सारण प्रमंडल के अंदर होना गर्व की बात है. ऐतिहासिक राज्य सम्मेलन में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, चर्चित युवा नेता जिग्नेश मेवानी, आईएएस कन्नन गोपीनाथन, मेधा पाटेकर, स्वरा भास्कर सहित कई बड़ी चर्चित हस्तियां होंगे। वहीं जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि ऐतिहासिक 32वां राज्य सम्मेलन में सारण जिले की अहम भागीदारी होगी. सारण जिले से सैकड़ों छात्र-छात्राएं उद्घाटन सभा में शामिल होंगे। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से 15 डेलिगेट्स का भी चयन किया गया, जिसमें किरण सागर, खुशबू कुमारी, डिंपल कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार यादव अमित नयन, रूपेश कुमार यादव, राजीव कुमार, नवजीवन कुशवाहा, अविनाश उपाध्याय, अभय कुमार चौबे, मोहन कुमार, राजीव कुमार राम, चंदन कुमार यादव, विनय कुमार सहित अन्य लोगों का सम्मेलन डेलिगेट्स के रूप में चयन किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी