संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सच्ची लगन और निष्ठा के साथ परिश्रम करने पर निश्चित रूप से सफलता मिलती है। बस जरूरत है अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने की। उक्त बातें हरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी नंदकिशोर यादव ने पंचायत अंतर्गत हाल ही में जॉब प्राप्त किये युवकों को सम्मानित करते हुए कही। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत अंतर्गत हरपुर गांव के प्रदीप कुमार को बीएसएफ और पप्पू कुमार को सीआरपीएफ में नौकरी मिलने पर पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान युवकों को मुँह मीठा कराते हुए अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे युवाओं में हर्ष व्याप्त है। मौके पर रंजन पांडेय, केदार मिश्रा, तारकेश्वर रावत, मथुरा पंडित, शिवशंकर पूरी, रामाधार मिश्र, राजेन्द्र मिश्र सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि