संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। आज के अध्ययनरत छात्र-छात्रा ही देश के भविष्य है, और आने वाले समय मे इन्ही के कंधे पर देश प्रदेश के विकास की जिम्मेवारी होगी। अतएव जब तक समाज का एक-एक बच्चा शिक्षित नही होगा तब तक देश प्रदेश के विकास की कल्पना बेमानी होगी। उक्त बाते समाजसेवी सह बनियापुर जिला परिषद भाग-01 के भावी प्रत्याशी जमादार राय ने शुक्रवार को इंडियन पब्लिक स्कूल पेटढिया मुरारपुर के शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी मौजूद छात्र,छत्राओ, अभिभावकों एंव शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कही.उन्होने उपस्थित छात्र- छत्राओं एंव शिक्षकों से भाषा एंव गणित के अलावे प्रारंभिक स्तर से ही कैशल विकाश पर ध्यान देने की जरूरत बताई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगत अतिथियों एवं अभिभावकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। मौके पर जिला परिषद मनान खान, पूर्व मुुखिया देवनाथ राय, दिलीप राय, विद्यालय के संस्थापक दारोगा राय, रामविचार राय, लक्ष्मण राय, रूपनारायण राय, रामेश्वर राय (ब्यास), ललन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थें।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम