राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के छोट झौवा स्थित राधे कृष्ण मंदिर में 20 वें स्थापना दिवस पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी घोड़े डीजे बैंड बाजा के साथ सैकड़ों और महिलाओं पुरुषों ने मुरौतपुर, महुआनी, सैदपुर, झौवा ढाला,बोधा छपरा होते हुए आमी घाट गंगा तट पर पहुंचे। जहां ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरवाया कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए बीडीसी प्रत्याशी राकेश कुमार गमछी और चुनरी अन्य पूजन सामग्री देकर सम्मानित किया।विजय तिवारी,विक्रमा राय, हरेश राय, चांददीप राय, नंदू राय गोपाल राय, युवा राजद नेता अजय यादव, बीजेपी नेता चित्तनारायण राय, किशोरी प्रसाद यादव, जितेंद्र राय, भूषण जी, शैलेंद्र राय, आलोक, बृजनंदन राय, तूफानी, श्रीराम गुप्ता, राकेश कुमार राय, प्रो लक्ष्मण प्रसाद यादव समेत अन्य लोग शामिल हुए। आयोजकों ने बताया कि अष्टयाम शनिवार से शुरू होगी पूर्णाहुति पर व्यास हरेंद्र सिंह उर्फ बुड्ढा सिंह और रामाशंकर सिंह के बीच में महामुकाबला होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा