विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र परसौना पंचायत निवासी विजय साह के पुत्र अमित कुमार साह को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड से समानित किया।अमित ने प्रखंड के ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है उन्होंने पूरे कोरोना काल व बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद करने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए बिहार सरकार ने कोरोना काल तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगो मदद करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूरे बिहार से कर्मवीर सोशल वर्कर अवार्ड के लिए आठ लोग का नाम चयनित किया गया था जिसमे एक नाम सारण जिले के परसौना पंचायत निवासी अमित कुमार शाह का भी शामिल था अमित ने अवार्ड पाकर प्रखंड ही नही पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।अवार्ड की सूचना मिलते ही आसपास के गांव व पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई देने का दौर सुरु हो गया।घर पर दिन भर लोगो का हुजूम लगा रहा।सबसे पहले श्याम बाबू प्रसाद,भाजपा के वरिष्ठ नेता वीर भजन राय पूर्व पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद उर्फ फुनु जी,राजेंद्र राय,भुटेली राय,सोनू ठाकुर,विकास सतेंदर साह,समेत सैकड़ों लोगों ने घर पहुच कर बधाई सुभकामना दी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि