लॉक डाउन अवधि में होते रहेंगे सभी कार्य ऑनलाइन,विश्वविद्यालय में आना जरूरी नहीं
छपरा (सारण)- सर्व विदित है कि यदि कोरोना वायरस से बचना है तो इसके लिए लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखनी है।इस अवधि में कुछ जरूरी कार्य भी होने चाहिए ।इसके लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा जारी निर्देश का उल्लेख्य करते हुए जेपीयू के जनसम्पर्क पदाधिकारी ने गार्ड लाइन जारी की है साथ ही उन्होंने अपील की है कि अभी लाकडाउन तीन मई तक चलेगा।ऐसी परिश्थिति में विश्वविद्यालय में उक्त अवधि में कोई छात्र, पेंसनर एवं अभिभावक को नहींआना है।विश्वविद्यालय का कार्य आन लाइन होता रहेगा।जो अधिकारी एवं कर्मचारी आ रहे हैं,उनको सामाजिक दूरी एवं लाकडाउन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलसचिव कैप्टन श्री कृष्ण ने कहा है,जो इस नियम का उल्लंघन करेंगे, उनके ऊपर नियमसंगत कार्यवाई की जायेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा