- परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों ने किया दौरा
- एक मुन्ना भाई की भी हुई गिरफ्तारी
- परीक्षा में किया गया कोविड 19 कि नियमों का पालन
प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा छपरा के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में रविवार को संपन्न हो गई । केंद्रीय चयन पर्षद ने रिक्त सिपाही के पदों को भरने के लिए बहाली निकाली थी। छपरा में दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई प्रथम पाली 10:00 बजे सुबह से लेकर 12:00 बजे दिन तक एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे संध्या तक संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रभारी जिला पदाधिकारी अमित कुमार एवं जिला पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। सभी परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराई गई थी। प्रश्नपत्र को कोषागार से निकालने से लेकर के केंद्रों पर सील को तोड़ने तथा ली गई परीक्षा के प्रपत्र को फिर से सील करने की वीडियोग्राफी बारीकी से कराई गई। इसकी जिम्मेवारी सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार की थी। परीक्षार्थियों के गहन जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया सबों का फोटो तथा पहचान पत्र का मिलान कराया गया। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी इत्यादि का पालन किया गया। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं कागज पुर्जे ले जाने की छूट नहीं थी। पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी तथा केन्द्राधीक्षक ने गहन जांच-पड़ताल के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराया। परीक्षा शुरू होने के पहले से समाप्ति के बाद तक परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की दूरी में धारा 144 लागू किया गया था। वही बताते चलें कि छपरा के ही एक परीक्षा केंद्र से ब्लूटूथ के सहारे परीक्षा दे रहा एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । उक्त परीक्षार्थी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोष कॉलोनी स्थित छपरा सेंट्रल स्कूल पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान गंजी में सिलवा कर ब्लूटूथ लेकर गया था जिसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। परीक्षार्थी सारण जिला के माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम का पुत्र मोहम्मद राशिद हुसैन बताया जाता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी