प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार में आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में छपरा शहर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोष कॉलोनी स्थित छपरा सेंट्रल स्कूल से ब्लूटूथ के सहारे परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार परीक्षार्थी माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम का पुत्र मोहम्मद राशिद हुसैन बताया जाता है। पुलिस मामले की सघन जांच पड़ताल में जुट गई है। गौरतलब है कि उक्त परीक्षा केंद्र पर एकमा के बीडीओ डॉ कुंदन कुमार दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे। जांच के दौरान उन्हें शक हुई तो परीक्षार्थी का गहन जांच किया गया जिसमें उसके पास से ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ा गया। शातिर परीक्षार्थी अपनी गंजी के अंदर उक्त डिवाइस को सिलवा लिया था। इस मामले में मुफस्सिल थाना में केन्द्राधीक्षक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थी को जेल भेज दिया गया है। इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए परीक्षार्थी के पास से ब्लूटूथ बरामद हुआ है और इसकी जांच की जा रही है इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव