प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जन अधिकार छात्र परिषद के जयप्रकाश विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष आजाद चाँद द्वारा विवि अध्यक्ष पद पुनः मनोनीत किया गया।इस वाबत पवन गुप्ता ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मेरे कार्य को देखते हुए मुझ पर विश्वास जताया तथा पुनःछात्र परिषद के जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष के पद पर तीसरी बार मनोनित किया गया हूँ। इसके लिए मैं अपने पार्टी के नेता सह अभिवाहक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद देता हूँ । मुझे इतनी बड़ी जिमेवारी दी गई पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहूँगा। साथ ही साथ छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रदेश अध्यक्ष आजाद चाँद, प्रवक्ता इंजीनियर विशाल कुमार, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह के प्रति आभार प्रकट करता हूँ और संगठन की मजबूती और पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित रहने का भरोसा दिलाता हूँ। विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनाए जाने पर इनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव