राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। जिला प्रशासन को इस बात की भनक लगी थी कि होली के अवसर पर ट्रकों के माध्यम से शराब तस्कर शराब की बहुत बड़ी खेप को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लाने वाले है।इस सूचना के आधार पर सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षो के देख रेख में गहन वाहन जाँच अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास एवं खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार देर सन्ध्या को अवैध बालू लदे हुए 4 ट्रकों को जप्त करते हुए खनन विभाग को सूचित किया गया । सूचना पाते ही जिला खान निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी मदुसुदन चतुर्वेदी ने पहुंचकर उक्त ट्रकों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी। वही खान निरीक्षक ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा कोई चालान खनन के लिए नहीं काटा जाता है । यह सभी अवैध चालान पर अपनी गाड़ी को चलाते हुए झांसा देते हैं । चारों ट्रकों को जप्त करके प्रत्येक ट्रकों पर एक लाख रु से अधिक का चालान काटते हुए 4 ट्रकों पर 4 लाख 30 हजार का जुर्माना किया गया। थाना द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से बालू माफियाओं एवं अवैध कागजात पर चलने वाले वाहनों के मालिक तथा चालक को में हड़कंप मचा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा