राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। नगरा प्रखण्ड में रविवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान ने प्रवेशोत्सव अभियान के अवसर पर प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंनं सुबह 10:00 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में नामांकन अभियान का का निरीक्षण करने के साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा मध्य विद्यालय नगरा सारण के प्रांगण में फूल का पौधा लगाकर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उसके बाद मध्य विद्यालय खैरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर, मध्य विद्यालय राणा प्रताप मध्य विद्यालय रामपुर कला का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने मध्य विद्यालय अफौर में चलाऐ जा रहे नामांकन अभियान के कला जत्था की टीम के भी प्रोग्राम को देखा। प्रखण्ड के संकुल समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र गिरी समग्र शिक्षा प्रवेश उत्सव नामांकन अभियान के नोडल पदाधिकारी नगरा के रूप सभी संकुल समन्वयक एव बीआरपी लेखापाल को उन्होंने निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्र के उम्र 6 के सभी बच्चों का नामांकन अवश्य संबंधित विद्यालय में करा लें साथी प्रत्येक दिन का नामांकन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को आवश्य भेजा कर दें। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नगरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण से उन्होंने अपनी संतुष्टि दिखाई। निरीक्षण के समय लेखापाल राजीव कुमार महौड़ा के लेखापाल अखिलेश सिंह नगरा प्रखंड के बीआरपी राजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विजेंद्र, विजय, सुनील कुमार सिंह, निर्मल ओझा, विनोद शुक्ला, बिंदेश्वरी प्रसाद, कृष्णकांता दास, अंबिका राय, प्रदीप कुमार सिंह, रंजीत भगत, नगरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इंदु कुमारी शर्मा, मुकेश कुमार, अनिता कुमारी, गायत्री कुमारी, उपेंद्र यादव, अर्जुन सिंह, तथा अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव