राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा पंचायत स्थित आदर्श मध्य विधालय में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन हुआ। अक्षर आँचल योजना अंतर्गत दलित-महादलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग की 15 – 45 आयुवर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। ये परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क है.समग्र शिक्षा डीपीओ राजन गिरी ने परीक्षा केंद्र का निरिक्षण किया। तालीमी मरकज शिक्षासेवी शबनम खातून एवं प्रधानाध्यायक सह केंद्राधीक्षक कृष्णकांत दास की देख-रेख में 14 मार्च 2021 को परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वहीँ प्रधानाध्यापक ने सभी नवसाक्षर महिला परीक्षार्थियों को रसगुल्ला खिलाकर मुंह मीठा कराया और ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब दलित- महादलित एवं अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं जागरूक हो गई हैं। शिक्षा प्राप्त करने में उनकी रुची बढ़ रही है। उपस्थित महिलाओं से घर के लड़कियों एवं महिलाओं को पढ़ाने एवं शिक्षित बनाने की अपील की केआरपी अमित शर्मा और दर्जनों महिलएं उपस्थित रही।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव