- लोक गायक रामेश्वर गोप, सोनम मिश्रा व गुंजन बवाली अपने होली गीतों की करेंगे प्रस्तुति
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा/एकमा (रुचि सिंह सेंगर)। रंगों के त्योहार होली से पूर्व एकमा में मंगलवार को पत्रकार होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन प्रथम चरण के तहत आयोजित होगा। इस आयोजन में एकमा के अलावा मांझी, रिविलगंज, जलालपुर, नगरा, बनियापुर, मशरक व लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय के भी सभी दैनिक, साप्ताहिक व मासिक पत्र-पत्रिकाओं के अलावा सभी ई पेपर्स, पीडीपीएफ अखबारों, न्यूज पोर्टल और यूट्यूब-फेसबुक लाइव के पत्रकार साथियों के अलावा सोशल मीडिया/आईटी सेल विशेषज्ञों का सादर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन होगा। कार्यक्रम में सभी को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति-पत्र सहित अंगवस्त्र सहित होली का उपहार सप्रेम भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी पत्रकार साथियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पत्रकार वीरेन्द्र कुमार यादव, संयोजक पत्रकार के. के. सेंगर, सह संयोजक अमित कुमार सिंह, मुख्य अतिथि समाजसेेेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव सहित विशिष्ट अतिथि जेपी सेनानी डॉ. रामजी तिवारी, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार व प्रो. अजीत कुमार सिंह होंगे। श्री सेंगर ने बताया कि यह आयोजन मंगलवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे से सिवान-छपरा एन. एच. 531 पर आमडाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग और पशुपति द्वार आमडाढ़ी गेट के मध्य स्थित मां जानकी वाटिका सह गेस्ट हाउस, एकमा में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य स्वागतकर्ता युवा समाजसेवी सह सारण निकाय एमएलसी भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र प्रख्यात लोक गायक रामेश्वर गोप, सोनम मिश्रा और गुंजन बवाली के द्वारा होली लोक गीतों की प्रस्तुति रहेगी।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एकमा-मांझी-रिविलगंज मीडिया परिवार के सदस्य हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण