- हंसराजपुर के राम जानकी मंदिर में आयोजित रुद्र महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। एकमा नगर पंचायत के हंसराजपुर स्थित रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन कलाकारों ने मंच से शिव विवाह की आकर्षक व जीवंत झांकी प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। शिव विवाह की झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ राम जानकी मंदिर में उमड़ी। प्रवचन पंडाल में कथा प्रेमियों की भरमार रही शिव महापुराण कथा का वाचन करने के लिए वृंदावन से पधारे आचार्य सरस जी महाराज ने कहा कि मनुष्य यदि अपने समय व धना का सदुपयोग नहीं करेगा तो उस धन व समय का दुरुपयोग होना तय है। आचार्य सरस जी महाराज ने शिव महापुराण कथा के कई प्रसंगों को विस्तार से कथाप्रेमियों को बताया। उन्होंने महादेव शंकर व पार्वती जी की शादी का वृतांत विस्तार से बताया। अपने प्रवचन में आचार्य जी ने कहा कि इंसान धन कमाने की चाहत में अपने शरीर को मशीन बना बैठा है। वह भूल गया है कि उसे ईश्वर की आराधना भी करनी है। उसे मानव कल्याण भी करना है। उन्होंने माता पिता की सेवा पर बल देते हुए कहा कि जिन घरों में माता पिता का आदर होता है, उस घर मे कोई परेशानी नही आती, ऐसा परिवार हमेशा आगे बढ़ता है। आपको बता दे कि हंसराजपुर के राम जानकी मंदिर में रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। महायज्ञ के लिए प्रत्येक दिन सुबह में भगवान शिव का पार्थी पूजन श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है। जबकि शाम में शिव महापुराण कथा का वाचन आचार्य सरस जी महाराज कर रहे हैं। कथा सह महायज्ञ आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि रुद्र महायज्ञ का समापन सह विशाल भंडारा 18 मार्च को आयोजित होगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण