संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मानव सेवा सर्वोपरी है। मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी ने सुरौंधा पंचायत में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। समाजसेवी अनिल कुमार साह ने जनहित के लिए एम्बुलेंस को हरि झंडी दिखा रवाना किया। समाजसेवी से कहा कि पंचायत से पीएचसी की दूरी लगभग दस किलोमीटर है। आये दिन निर्धन, असहाय लोगो को स्वास्थ्य सेवा के लिए पीएचसी अथवा रेफरल अस्पताल जाना पड़ता है। समस्या तब बड़ी हो जाती है जब रात्रि में अचानक किसी की तबियत बिगड़ने पर वाहन खोजना पड़ता है। आम लोगो की परेशानी को देखते हुए निजी राशि से यह व्यवस्था शुरू की गई है। यह सेवा निशुल्क है। कभी भी स्वास्थ्य सेवा के लिए कोई भी इसका लाभ प्राप्त कर सकता है। अनिल ने बताया कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम करना मेरा उद्देश्य रहा है। आज एम्बुलेंस सेवा को शुरू कर मैं सुकून महसूस कर रहा हूं। मौके पर वर्तमना मुखिया संतोष शर्मा, प्रमुख प्रमुख इसुआपुर मितेन्द्र राय, भोला सिंह, बिपिन सिंह, शशिभूषण सिंह, जगदीश पांडेय, ललन सिंह, राजू सिंह सहित दर्जनों थे। लोगो ने इस कार्य को सराहनीय कदम बताया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव