- पुत्री की शादी के लिए इकक्ठा किया हुआ सभी समान जल कर हुआ खाक
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के बलुआ टोले कवला छपरा बतराहा बाजार के समीप आगलगी की घटना में झोपड़ीनुमा मकान जलकर ख़ाक हो गया।वही उसमें रखे आवश्यक सामग्री भी मलवे में तब्दील हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर बाद की बताई जा रही है। आगलगी की घटना के स्पष्ठ कारणों का पता नहीं चल सका है।बताया जाता है कि स्थानीय उदय शंकर चौबे के घर से एकाएक आग की लपटें निकलने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगो के काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि काबू पाते-पाते घर एवं उसमें रखे समान स्वाहा हो चुके थे। गनीमत रही कि अगल-बगल के घर आग की लपटों की चपेट में नही आई।वरना बड़ी घटना हो सकती थी।बताया जाता है की पीड़ित की पुत्री की शादी अगामी जून महीने में होनी थी। जिसको उपहार स्वरूप देने के लिये घर में पलंग, तोशक, रजाई, कपड़ा, अलमीरा, सिलाई मशीन आदि सामग्री की खरीदारी कर रखा गया था। जो सारी सामग्री आग की भेंट चढ़ गई। मामले की सूचना पर बनियापुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित स्थानीय मुखिया सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी सद्दाब आलम मुन्नू, प्रकाश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने मामले की जानकारी प्राप्त कर अंचलाधिकारी को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बताया कि घटना की जांच के लिये स्थानीय राजस्व कर्मचारी देवेन्द्र कुमार को घटना स्थल पर भेजा गया। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद प्रवधान के मुताबिक आगे की कारवाई की जाएगी।
(आगलगी की घटना में मलवे में तब्दील झोपड़ीनुमा मकान)
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव