पीएम राहत कोष में 17 हजार 500 किया दान
मांझी(सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन लागु किये जाने के बाद सरकार प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बाबा कल्याण नाथ की धरती सरयुपार गांव के ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर पीएम राहत कोष के खाते में 17150 रूपये की सहयोग राशि स्थानांतरित की है। कल्याण नाथ सेवा समिति के सदस्य मनीष सिंह, आभास, लव सिंह, राहुल सिंह, अविनाश सिंह, आकाश, अंकित, सुमित, दीपक, राजन ने घर-घर जाकर लोगों को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करने के साथ हीं यह राशि एकत्रित की गई। लोगों ने बताया कि गरीब व असहाय परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह जानकारी पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह ने दी। करीब एक सप्ताह पहले गोबरही पंचायत के चंदउपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा भी 16 हजार 6 सौ 37 रूपये की राशि पीएम राहत कोष में भेजी गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा