गरखा में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से ग्रामीण भयभीत
छपरा (सारण)- जिले के गरखा थाना क्षेत्र के मीठेपुर में अचानक उड़ता हुआ कौआ सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दे दिया हैं लेकिन मौके पर वन विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची हैं.इसके पूर्व में रायपुरा हाईस्कूल के समीप डॉ रजनीकांत शर्मा के आवासीय परिसर में एक कौवा मर कर जमीन पर गिरा पड़ा था।जिसके बाद आसपास के गांवों दहशत फैली हुई हैं।लोगों ने सूचना वन विभाग के टीम को दी।गड़खा प्रखण्ड के वनवारी बसन्त में दो कौवे की मौत हो चुकी है।जिसमें से एक को ग्रामीणों ने दफना दिया था। वही दूसरे कौए की ब्लड जाँच करने के लिए वन विभाग के टीम पटना ले गई। लगातर कौवे के मरकर गिरने से लोगों में दहशत व्याप्त है। लोग बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सहमे हुए हैं। फिलहाल लोग खुद को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एतिहात बरत रहे हैं, लेकिन कौवों की हो रही मौत से उनमें दहशत देखा जाने लगा है। उनमें बर्ड फ्लू की आशंका घर कर गई है। हालांकि गड़खा में मृत पाए गए इन कौवों की मौत बर्ड फ्लू के संक्रमण के कारण ही हुई है या फिर अन्य कारणों से इसका सही पता अभी तक नहीं चल सका है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम