राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज में एक पति द्वारा दहेज के लिए अपनी पत्नी को मारपीट कर बाल काटकर तथा आधी रात्रि को बेघर कर दिया। इस संबंध में पीड़िता चिंतामनगंज निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सीमा देवी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि 4 मार्च 2017 को हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। एक पुत्री के जन्म होने से पति आग बबूला हो गए और मारने पीटने लगे। वे नशेड़ी हो गए हैं तथा शादी में मेरे माता-पिता द्वारा दिए गए उपहार 4 थान गहना मारपीट कर छीन कर एवं बेच दिया और जुआ में हार गए। मैंने इसका विरोध किया तो जान से मारने की नियत से धारदार कैंची से गले में पटककर भोंकने लगे, चिल्लाने की आवाज सुन सासू मां बचाने आई तो उन्हें ढकेल दिया। जिससे वे जमीन पर गिर फिर ससुर से भी हाथापाई किया एवं उन्हें भगा दिया।इसके बाद हमारी बाल पकड़कर काट दिया एवं अर्ध रात्रि में अर्धनग्न अवस्था में पीटते हुए घर से निकाल दिया।झगड़ा का कारण हमारे पति का भांजा अवतार नगर थाना क्षेत्र के हराजी गांव निवासी रघुनाथ शाह का पुत्र करीमन साह है जो चिंतामनगंज मेरे घर आया था। वह बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा।जिससे का विरोध करने पर लाल बाबू साह उनकी पत्नी ममता देवी कान भर के सहयोग कर जान से मारने की साजिश रचने लगे,जबकि ममता देवी का शादी के पहले से ही मेरे पति से नाजायज संबंध है। जिसका जिससे वे हमेशा दहेज की में मोटरसाइकल तो कभी सोने की सिकड़ी हेतु प्रत्येक दिन मानसिक प्रताड़ना करते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा