राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ के सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर अपनी मांगों का एक पत्र उन्हें सौंपा तथा विधानसभा में प्रश्न करने पर ग्राम कचहरी के सचिवों को उनके हक दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने तथा उनके अधिकार दिलाने की मांग की।आवेदन में कहा कि उच्च स्तरीय कमेटी का आधार मानकर 60 वर्षों का सेवा तथा नियमित सुविधाएं कर देने की घोषणा 15 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गांधी मैदान में किया गया था, परंतु अब तक इस पर राज्य सरकार द्वारा पहल नहीं की गई।नगर निगम में आए हुए पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव को दूसरे विभाग में संयोजन किया जाए तथा मासिक मानदेय 6 हजार रुपये से बढ़ाई जाए। पिछले कई महीने से मानदेय नहीं मिलने से घर की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है एवं सभी सदस्य भूखमरी की स्थिति में आ गए हैं। आवेदन में सारण जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द राय, सारण मीडिया प्रभारी अशोक पंडित,जिला महासचिव उमेश राय,समस्तीपुर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, दरभंगा जिलाध्यक्ष जगनारायण साहनी, समस्तीपुर कोषाध्यक्ष राजीव कुमार यादव एवं गड़खा के राजीव कुमार व अन्य ने हस्ताक्षर किया। संघ द्वारा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी कई बार आवेदन देकर व मुलाकात कर अपनी समस्या बताई थी,जिसके बाद डिप्टी सीएम सह पंचायती राज्य मंत्री रेणु देवी ने स्थाई करण के लिए केबिनेट में प्रस्ताव भेजी थी, जो 19 जनवरी 2021 को अखबारों में प्रकाशित हुआ था,परन्तु अबतक कोई पहल नही हुआ ।सदस्यों ने बताया कि पिछले 18 माह का मानदेय बकाया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा