- मृतक दरोगा समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना में पोस्टेड थें
- घटना स्थल के आस- पास मिले शराब की खाली बोतल और हत्या में इस्तमाल किए हुए हथियार
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराँव गाँव निवासी दारोगा राणा रविरंजन प्रताप सिंह की रड एवं दाब से मारकर हत्या कर दी गयी । मृतक दरोगा समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना में पोस्टेड थें। घटना की मिली जानकारी के अनुसार राणा रविरंजन प्रताप सिंह छुट्टी पर आए हुए थे जो मंगलवार की शाम घर से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक घर पहुँचने पर परिजनों ने मोबाइल से संपर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल बन्द बताने लगा जिसके बाद परिजनों ने इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी जिसके बाद पुलिस खोजबीन कर रही थी। पुलिस संदेह के आधार पर छापेमारी कर रही थी तभी एक युवक ने सुचना दी की डुमरी जुअरा स्टेशन के पास एक गेहुँ के खेत के बगल के गड्ढे मे एक शव पड़ा हुआ मिला है जिसके बाद स्थानीय पुलिस एवं परिजनों सहित आसपास के गाँवों के लोग मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद शव की पहचान की गयी। घटनास्थल से पुलिस को एक रॉड और दाब मिला है। मृतक के सर एवं शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान है जिससे पता चलता है की मृतक को दाब एवं रॉड से बुरी तरह पीट पीट कर हत्या की गयी है। वही घटना स्थल से कुछ ही दुरी पर कुछ लोगों द्वारा शराब पीने के संकेत मिले है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा