राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार ने एस.ए.जी मीटिंग बुलाई. जिसमें छपरा जंक्शन के सफाई, विधुत, वाणिज्य इंजीनियरिंग टी.आई समेत सभी अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर साफ सफाई,वाईफाई, मेडिकल तथा नए प्लेटफार्म व रेल लाइन बनने के कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान अधीक्षक ने सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अपने अपने ड्यूटी के प्रति सभी लोग सजग रहें कहीं से भी कोई लापरवाही होने पर तुरंत विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं कमर्शियल विभाग के विभागीय अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि पार्सल व वाणिज्य से जुड़े सभी कार्यों को सही ढंग से व्यवस्थित करें। कहीं से भी कोई त्रुटि न हो इसके लिए एक प्लान बनाया गया। जंक्शन पर साफ-सफाई को लेकर सी एच आई महेश प्रसाद से भी उन्होंने बातचीत की जिसमें उन्होंने यह निर्देश दिया कि एक नंबर से लेकर पांच नंबर तक के सभी प्लेटफॉर्म ओं को साफ सुथरा रखें ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। वही करोना को लेकर भी अलर्ट रहने की नसीहत दी। विदित हो कि जंक्शन पर पिछले एक महीने से वाई- फाई की सुविधा से यात्री वंचित है। जिसको लेकर यात्रियों ने कई बार स्टेशन अधीक्षक से इसकी शिकायत भी की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए विभागीय कर्मियों को यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द स्टेशन पर वाई- फाई की सुविधा शुरू की जाए। वही मेडिकल विभाग के कर्मियों को कहा कि करोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए मेडिकल की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रख अलर्ट पर रहे। ट्रेनों में कहीं भी किसी यात्रियों को मेडिकल सुविधा की जरूरत हो तो वहां पहुंचकर मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा