राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा (बिहार)। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में विगत 14 वर्षों से सेवारत कर्मियों में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता व भय का वातावरण बना हुआ है। डीआरडीए संघ के जिला अध्यक्ष डॉ गंगा सागर मिश्र ने लहरिया सराय स्थित अंबेडकर पार्क में बैठक आयोजित कर कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को कहा गया है कि डीआरडीए कर्मियों को किसी लाइन डिपार्टमेंट में समायोजित या पुनर्गठित किया जाए । भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अप्रैल 2021 से प्रशासनिक मद में आवंटन देना बंद कर दिया जाएगा । कर्मियों का कहना है कि वर्ष 2007 में नियोजित कर्मी जिनका सेवा 14 साल से अधिक की हो चुकी है एवं राज्य स्तरीय परीक्षा की विभिन्न अहतार्ओं के आधार पर डीआरडीए में नियुक्ति की गई थी । कर्मियों की मांग है कि वर्ष 1999 तक नियुक्त पूर्व के कर्मियों की भांति वर्ष 2007 में नियुक्त कर्मियों को प्रावधानों के अनुरूप लाइन डिपार्टमेंट में समायोजित किया जाए । 18 राज्य एवं 3 केंद्र शासित प्रदेशों की भांति कर्मियों को सेवा लाइन विभाग में समायोजित करने की मांग कर रहे हैं । मौके पर उपस्थित डीआरडीए के लेखपाल अभिषेक कुमार झा, अजय कुमार, रंजीत कुमार चौधरी एवं संजय कुमार झा।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हथियार के बल पर पके हुए मक्के खेत से जबरदस्ती काट कर ले जा रहा था मना करने दी जान से मारने की धमकी