राष्ट्रनायक न्यूज।
बेलदौर थाना क्षेत्र के ढ़ाढी पंचायत के उस्मान मियां के खेत से बाय जबरदस्ती मकई के भुट्टा काटकर ट्रैक्टर से ले जा रहा था तो मना करने पर हथियार के बल पर दो फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दिया। मालूम हो कि ढ़ाढी पंचायत के स्वर्गीय अब्दुल मियां के 52 वर्षीय पुत्र उस्मान मियां बीते 15 मई 2021 को दिन के करीब 10 बजे जयराम सिंह ,अशोक सिंह, रघु यादव, बालेश्वर यादव, अजय यादव , पारो यादव ,आर एस यादव ,पारो यादव, कारे यादव ,टुनमुन यादव, मंगल सिंह, बुक्का सिंह समेत एक दर्जन व्यक्ति सहरन गांव थाना गोगरी के पौरा गांव के वासी है। वही सभी व्यक्ति के द्वारा उस्मान मियां के खेत से बाय जबरदस्ती 20 से 25 अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस होकर उस्मानमिया के निजी खेत से बाय जबरदस्ती भुट्टा काटकर ट्रैक्टर से लोड कर कर जा रहा था तो उस्मान मियां के द्वारा मना करने पर अभद्र गाली गलौज एवं जान से मारने की नियत से हथियार दे दो फायर किया और धमकी दिया कि यहां से भाग जाओ किसी तरह उक्त व्यक्ति वहां से भाग कर अपने गांव आए। वहीं उक्त आवेदन में बताया गया कि तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। वही बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति काफी मन बडू एवं दबंग किस्म के व्यक्ति है कभी भी अप्रिय घटना मेरे साथ कर सकते हैं। वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त कर उक्त व्यक्ति के बारे में जांच-पड़ताल कर कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मी से जांच पड़ताल करवाकर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन