जिला संवाददाता ,
रोहतास (बिहार)। बिहार के रोहतास जिले के अंतर्गत डालमियानगर थाना क्षेत्र के रत्तु बीघा स्थित दलित मोहल्ले में रहने वाली एक 13 वर्षीय बालिका के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया है घटना उस वक्त की है जब बीती रात्रि में बालिका सहित उसके परिजन अपने घर में सो रहे थे पीड़ित युवती के बयान पर स्थानीय महिला थाना में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दिया है।
खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बीती रात वह अपने घर में सो रही थी उसी दौरान रात्रि करीब 11:30 बजे दो युवक मुंह बांधे उसके घर में घुस गए और उसे घर से उठाकर बाहर ले गए और दुष्कर्म का प्रयास किया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसी मोहल्ले के रहने वाले दो युवक ने उसे उठाकर दुष्कर्म का प्रयास किया है बताया कि अपने बचाव में जब वह जोर से चिल्लाने लगी तो उसके माता पिता मौके पर पहुंचे और तब उन लोगों ने उसे छोड़ दिया और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता ने यह भी बताया है कि जब अपने नजदीकी थाना डालमियानगर ओपी जा रही थी तब आरोपी का भाई विजय राम एवं स्वर्गीय दालूराम का पुत्र भोलाराम थाना जाने से रोक दिया इसके बाद वह महिला थाना पहुंची इधर पीड़ित परिवार के रोते बिलखते महिला थाना पर पहूंचने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत