राष्ट्रनायक न्यूज।
आरा/भोजपुर (बिहार)।नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा नशा करने की समस्या के निदान हेतु भारत के 272 जिले में दिनांक 15.08.2020 से नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया है।जो 31 मार्च 2021 तक चलेगा।इसमें भोजपुर सहित बिहार के 8 जिलों का चयन किया गया है।भोजपुर समाहरणालय से नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया।इस अवसर पर भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा,उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान,अपर समाहर्ता भोजपुर नूरी परवीन सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा भोजपुर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।बतादे कि नुक्कड़ नाटक की टीम जिले के सभी प्रखंडो में नुक्कड़ नाटक कर लोगो को जागरूक करेगी।साथ ही पम्पलेट का वितरण भी किया जाएगा।नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा नशा एक अभिशाप का आयोजन किया जाना है।जिसमे हल्ला बोल,मुंह तो खोल,नशा है क्या सबको बता।पिटती बीबी बिकता जेवर,अरे नशेड़ी छोड़ो ये तेवर आदि का स्लोगन शामिल है।जिससे लोगो को जागरूक किया जाएगा।मौके पर नुक्कड़ टीम में सुजीत कुमार उमा, अभिनाश,आदर्श,सुजीत,राखी कुमारी,ममता कुमारी,भोला भाई,मनोरंजन कुमार सहित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन