पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बहरौली पंचायत की तस्वीर बदलने वाली है।इस पंचायत में विकासशील और पंचायत के जनता के चहेते मुखिया द्वारा बिहार सरकार की लोकप्रिय मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से सीमेंटेड नाली और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।जिससे वार्ड 1 से लेकर 5 तक के लोगों को फायदा पहुंचेगा। इसको लेकर मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायत में नाली, सड़क,जल नल योजना का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें बहरौली पंचायत के कोठी पर गांव में घनी आबादी के चलतें घरों का पानी बहाने में परेशानी होती थी वही घरो का पानी गलियों में सालों भर लगा रहता था जिसको देखते हुए ढ़ेर दर्जन से ज्यादा नाला का निर्माण कराया जा रहा है जो पूर्ण हो जाने पर लोगों को सौप दिया गया है। नाली के निर्माण के बाद उसके उपर का ढक्कन पीसीसी कर दिया गया है वही कुछ वार्डों में निर्माण कार्य चल रहा है। वार्ड-1 में दो पुलिया का निर्माण हो रहा है। वहीं बहरौली कोठी से नदी तक 500 फीट नाले का निर्माण कर आम लोगों के उपयोग के लिए खोल दिया गया है।वही और वार्ड में नाला का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जो जल्द ही आम लोगों को सौप दिया जाएगा।साथ ही मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि पंचायत में सभी के घरों तक जल नल योजना के तहत पीने का पानी घरों तक पहुंचा दिया गया है वही हर वार्ड में ईट सोलिंग, सीमेंट ब्लॉक्स सड़क और नाली का निर्माण लगातार कराया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा