- अवैध अतिक्रमणकारी को दिया 15 दिनों का मोहल्लत,हर हाल में हटेगा अतिक्रमण
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के गंगौली पंचायत के गंगौली गांव में गुरुवार को सीओ ललित कुमार सिंह और थाना पुलिस जमादार रामचंद्र पासवान ने गांव के शमशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर जमीन की मापी करायी। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि गंगौली गांव में श्मशान भूमि खाता नंबर 145, सर्वे नम्बर 3402,रकवा 2 बिगहा 17कठ्ठा 17 घूर जमीन पूर्वजों के समय से ग्रामीणों का श्मशान घाट है। परंतु गांव के ही देवकुमार सिंह पिता स्व सिकिल सिंह के द्वारा शमशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया गया था और श्मशान के उपयोग पर परेशानी पैदा की जा रही थी।शव के दाह संस्कार में गाली गलौज करने लगते हैं जिससे परेशान ग्रामीणों ने सीओ ललित कुमार सिंह से जांच-पड़ताल कर अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया था जिसकी जांच-पड़ताल की गई तों जमीन गैरमजूरवा मालिक का हैं।जिसकी मापी करने पर 4 कट्ठा 4 घूर पर कब्जा कर पलानी,ईट का करकट रख कमरा,बेड़ी रख दिया गया है वही खाली जमीन को कृषि के रूप में उपयोग किया जा रहा है।मापी के दौरान बिंदू देवी पति देवकुमार सिंह और गोलू सिंह पिता देवकुमार सिंह के द्वारा मापी रोकने की कोशिश की गई पर पुलिस बल की मौजूदगी में उन पर काबू पाने के बाद मापी करायी गई। जिसे मापी के बाद उक्त भूमी अवैध अतिक्रमण हटाने को नोटिस निर्गत कर दिया गया। जिसमें 15 दिनों का समय दिया गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई करते हुए हटाया जाएगा। वही आपकों मामले में बता दें कि बीते साल पहले गांव के ही युवक की दुर्घटना में गल्फ देशों में मौत हो गई है जिसका शव गांव आने के बाद दाह संस्कार में तनाव पैदा हो गया था जिसमें सीओ श्री सिंह ने थाना पुलिस की मदद से शव का दाह संस्कार कराया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा