बेंगलुरु, (एजेंसी)। भारत और सऊदी अरब ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग शुरू करने पर चर्चा की और देश के स्तर पर सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की संभावनाओं पर विचार किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और सऊदी अंतरिक्ष आयोग ने बुधवार को डिजिटल माध्यम से द्विपक्षीय बैठक की।
भारत की ओर से चर्चा की अगुवाई भारतीय अंतरिक्ष विभाग के सचिव व इसरो के अध्यक्ष के शिवन ने की जबकि सऊदी अरब की ओर से बातचीत का नेतृत्व सऊदी अंतरिक्ष आयोग के निदेशकों के बोर्ड के प्रमुख शहजादे सुल्तान बिन सलमान ने किया। इसरो के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय से जारी बयान के मुताबिक, दोनों ने पारस्परिक हित के क्षेत्रों में अंतरिक्ष सहयोग शुरू करने पर चर्चा की। अंतरिक्ष सहयोग के लिए देश-स्तरीय समझौता ज्ञापन करने की संभावना पर भी चर्चा की गई।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास