राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा में आज कार्यपालक सहायकों ने अपने आंदोलन के पाँचवे दिन आज राज्य सरकार के निजीकरण नीति के खिलाफ सामुहिक मुंडन कराया और नगर पालिका चौक पर सामुहिक मुंडन कराया । गौरतलब है कि पिछले 5 दिनों से छपरा में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक छपरा के नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं । लगातार बिहार सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं इस सरकार विरोधी प्रदर्शन के कारण कभी-कभी नगरपालिका चौक पूरी तरह से जाम हो जा रहा है वही सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक अभी भी छपरा के नगरपालिका चौक के स्थित धरना स्थल पर डटे हुए और लगातार राज सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। आंदोलनकारी कार्यपालक सहायको की माने तो विधानसभा चुनाव के समय एनडीए के घोषणापत्र में शामिल 19 लाख रोजगार का वायदा छलावा था जिसके झांसे में लोग आ गए यह सरकार तो रोजगार छिनने वाले हैं। वहीं कार्यपालक सहायकों ने सरकार को आगाह करते हुए कहा की बिहार की युवाओं को निजी कंपनी में बेचने का कार्य नहीं करें और ना ही कर्मियों का निजीकरण करें इसके साथ ही इन कर्मियों ने कहा कि कर्मियों का शोषण बंद किया जाए राज सरकार द्वारा बिहार के पढ़े लिखे युवाओं के साथ निजी करण को अपने का भद्दा मजाक बंद किया जाए तथा बिहार सरकार सकारात्मक विचार रखें एवं कार्यपालक सहायक के साथ सम्मानजनक समझौता करें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन