प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शुक्रवार के दिन विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं सभी विभागाध्यक्षो के साथ एक बैठक की गई । जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पीजी सत्र 2017- 19 के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा यथाशीघ्र संपन्न करा दी जाए । उक्त निर्णय के आधार पर 6 अप्रैल को संभावित तिथि घोषित किया गया । थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की घोषणा के साथ ही साथ यह भी विचार विमर्श किया गया कि पेट के लिए विषय वार सिलेबस का प्रारूप क्या हो ? बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि उत्तीर्ण छात्र ही पीएचडी एडमिशन के टेस्ट में सम्मिलित होंगे। कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय की सभी सूचनाएं सभी चैनल जैसे व्हाट्सएप , हार्ड कॉपी , मोबाइल इत्यादि के द्वारा प्रसारित किया जाए ताकि छात्रों को सूचना प्राप्त होने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा