संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एफसीआई के सदस्य सह समाजसेवी जमादार राय ने अपने शिष्टमंडल के साथ उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया। साथ ही बनियापुर क्षेत्र के विकास के लिये भी चर्चा की गई।इस दौरान बनियापुर में स्टेडियम निर्माण और छात्रवास बनाने की भी मांग की गई। ताकि खेल के साथ- साथ गरीब और लाचार बच्चों के लिये रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था हो सके। जिसपर उपमुख्यमंत्री द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।साथ ही सूबे में लघु एवं कुटीर उद्योग को विस्तार करने एवं विकसित बिहार बनाने के लिए कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। ताकि सूबे से पलायन को रोका जा सके एवं बेरोजगारों को अपने ही राज्य में रोजगार मुहैया हो सके। मौके पर मदर टेरेसा के बिहार प्रभारी संजीव कुमार झा, सुधा डेयरी के निदेशक संजीव कुमार सिंह, अवधेश गुप्ता, रीतलाल महतों, मनोरथ पांडेय, लक्ष्मण व्यास, हरेंद्र राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा