संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बगैर कनेक्शन लिये चोरी- छिपे बिजली का उपभोग करने एवं मीटर बाईपास कर बिजली जलाने वाले दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बिधुत विभाग ने ढाई लाख का जुर्माना ठोका है।मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सहाजितपुर बाजार और मानोपली का है।मामले की प्राथमिकी बिधुत आपूर्ति शाखा बनियापुर-02 के जेई अदिति राय द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया है कि सहायक बिधुत अभियंता गौरव कुमार के नेतृव में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में पाया गया कि सहाजितपुर बाजार निवासी हाकिम अंसारी द्वारा स्कूल के पोल से तार जोड़कर बिना कनेक्शन लिये चोरी से बिजली जलाई जा रही है।जिससे विभाग को एक लाख 87 हजार 09 सौ 49 रुपये की क्षति हुई है।वही हाकिम अंसारी के द्वारा ही मीटर बाईपास करके घर मे ड्रिल मशीन का उपयोग करते पाया गया।जिसके कारण विभाग को 26 हजार 12 रुपये की क्षति बताई गई है।वही मानोपाली के विजय प्रसाद द्वारा सर्विस तार में सीधे टोका फंसाकर 01 एचपी का मोटर घरेलू कार्य के लिये चलाया जा रहा था।जिसको लेकर 35 हजार चार सौ 71 रुपये का फाइन किया गया है।एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि चोरी-छिपे बिजली जलाने वाले लोगो पर विभाग की पैनी नजर है।जिसको लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन