मुरारी स्वामी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के जिगना स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की वार्षिकोत्सव पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा संत श्रीधर दास जी महाराज के परम शिष्य मुरारी स्वामी के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने लाल पीले वस्त्र पहन कर मंदिर परिसर से होते हुए पँचभिडिया, टहलटोला, जिल्काबाद होते हुए डोरीगंज बंगाली घाट पहुंचे।जहां गंगा आचार्य जयकुमार पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरवाया। जय श्री राम हर हर महादेव जय बजरंगबली के जयकारे के साथ कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची।मीरपुर जुआरा के मुखिया प्रत्याशी विजय सिंह श्रद्धालुओं के उत्साहवर्धन कर रहे थे।मौके पर जनार्दन सिंह शिव नारायण सिंह मोहन सिंह विजय सिंह अवधेश सिंह अखिलेश सिंह नागेश्वर महतो बबून्दर मांझी आत्मा साह ,रघुनाथ सिंह भोला सिंह महेश सिंह रामदयाल माझी अभिनंदन समेत अन्य लोग उपस्थित थे। आयोजकों ने बताया कि मंदिर के स्थापना के समय से ही हर वर्ष 24 घंटे का अखंड अष्टयाम होती है।शनिवार से अष्टयाम प्रारंभ होगी एवं रविवार को पूर्णाहुति होगी समापन पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा