राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गरखा । प्रखंड के संकुल महादेव बसंत के अन्तर्गत विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का शुक्रवार को एक दिवसीय गैर अवासीय प्रशिक्षण ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत मे शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में एचएम सहित शिक्षा समिति के सदस्य भाग ले रहे हैं। ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत के उन्न्यन स्मार्ट क्लास में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सीआरसीसी राजन सिंह व प्रशिक्षक प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य शामिल हुए हैं। प्रशिक्षण में विद्यालय में शिक्षा समिति की भागीदारी, विद्यालय में शिक्षा का वातवरण तैयार करना, विद्यालय शिक्षा समिति के गठन व कार्य आदि के बारे में स्मार्ट टीवी के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण विद्यालय वार व तिथि वार चलेगा। स्कूल डेवलेपमेंट प्लॉन में विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका व क्रियान्वयन पर भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी गई कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी सदस्य स्कूलों के सर्वांगीण विकास के लिए लोक सशक्तिकरण और स्कूल डेवलेपमेंट प्लान के लिए बाकी सदस्यों को जागरूक करेंगे। इ-कनेक्ट के माध्यम से स्मार्ट टेलीविजन पर बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी विद्यालयों मे, जो अच्छा कार्य कर रहे हैं,उनका उदाहरण देकर समिति के सदस्यों को प्रेरणा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा ताकि अपने विद्यालय को भी उस स्तर का बना सके। विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर एचएम सत्येंद्र कुमार, माला कुमारी, विद्या साह, कन्हैया मांझी निलकमल कुमारी, आदि मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन