पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। अवैध शराब बरामदगी में थाना पुलिस ने शानदार सफलता हासिल करते हुए मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर के पास थाना पुलिस ने एक महिन्द्रा मार्शल को शराब से लदी अवस्था में पकड़ा जबकि मार्शल सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलें। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।उसी दौरान शुक्रवार की अहले सुबह हाईवे पर जमादार हरिनंदन गोस्वामी की अगुवाई में वाहन चेकिंग चल रहा था कि मार्शल चालक पुलिस गश्ती दल को देख भागने लगा पुलिस द्वारा पीछा करने पर मार्शल गाड़ी चालक सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले गश्ती दल ने मार्शल ओआर 02 एक्स 7294 को जप्त कर जांच-पड़ताल की तो महिन्द्रा मार्शल में अवैध अग्रेजी शराब लदी हुई थी। टोटल 383 बोतल जो 144 लीटर हैं। जप्त शराब में ऑफीसर च्वाइस की 375 एम एल की 191 बोतल, मैकडॉल 375 एम एल की 57 बोतल,राॅयल चैलेंज की 750 एमएल की 48 बोतल और 180 एम एल की 87 बोतल हैं। साथ ही महिन्द्रा मार्शल नम्बर ओआर 02 एक्स 7294 भी जप्त की गई है। मामले में मार्शल पर अंकित नम्बर के आधार पर शराब बिक्रेता की छान बीन की जा रही है वही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम