बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, एक घायल
नगरा (सारण):– प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के हरदी छपरा गांव के छपरा मढौरा मुख्य पथ पर मंगलवार की तड़के सुबह अनियंत्रित तरीके से चला रहा बाइक सवार ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया। भागने के क्रम में उसने एक और व्यक्ति को भी ठोकर मार घायल कर दिया।मृतक हरदी छपरा गांव निवासी स्वर्गीय अलगू राम का पुत्र करीब 56 वर्षीय चंदेश्वर राम बताया जाता है जो सुबह शौच करने के लिए अपने घर से निकला था घटना में चंदेश्वर राम के पुत्र योगेंद्र राम को भी चोटें लगी हुई है।बताते चले कि मृतक रिक्शा चला कर अपने परिजनों का भरण पोषण करता था। बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। खैरा थाना के एएसआई मिथिलेश कुमार ,अवधेश कुमार मंडल, आफताब आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए।बाइक को पुलिस ने जप्त कर ली है।उक्त बातों की जानकारी खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने दी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी