राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के कन्हौली संग्राम में यूनिक कम्प्यूटर सेंटर पर उमंग फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत राजमिस्त्री कामगारों के दो दिवसीय पशिक्षण का आयोजन किया गया। जहां प्रशिक्षकों के द्वारा कोरोना महामारी में गांवो से आए व लॉकडाउन में बाहर से श्रमिकों व राजमिस्त्री को कुशल दक्ष कामगार बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। वहीं फाउंडेशन की सचिव संगीता कुमारी ने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे एक दक्ष कामगार के रूप में जीवनयापन कर जीवन को सफल बना सकें। इस मौके पर दर्जनों प्राशिक्षु सहित फाउंडेशन के कर्मी शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा